Sports

रियो डी जेनेरो: ब्राजील के सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले क्लब सेआरा के नौ खिलाड़ी सहित कुल 17 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि सात संदिग्ध हैं। क्लब ने खिलाड़ी, कोच और स्टाफ सहित कुल 148 लोगों के कोरोना का टेस्ट कराया था जिसमें 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और सात लोग संदिग्ध हैं जिनकी रिपोटर् अभी नहीं आयी है।      

क्लब के डॉक्टर गुस्तावो पिरेस ने बताया कि जो सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं या जो संदिग्ध हैं उन्हें अलग-थलग रखा गया है और इन लोगों का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि 23 खिलाड़यिों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं और ये खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। ब्राजील में कोरोना के खतरे के कारण मार्च से ही फुटबॉल गतिविधियां स्थगित हैं। ब्राजील की सीरी ए चैंपियनशिप मई में होनी थी लेकिन उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ब्राजील में कोरोना के अब तक 616000 मामले हैं और इससे यहां 34000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।