Sports

नई दिल्ली : स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद, भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी और 400 मीटर के बाधा धावक एम पी जबीर ने विश्व रैंकिंग के जरिए तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया जबकि 2 रिले टीमों के क्वालीफिकेशन की भी विश्व एथलेटिक्स ने पुष्टि कर दी है।

भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करके स्वत: क्वालीफाई कर लिया जबकि दुती, रानी, जबीर और पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने रैंकिंग के जरिये क्वालीफाई किया। दुती 100 ओर 200 मीटर में 56 खिलाड़ियों की सूची में क्रमश: 41वें और 50वें स्थान पर थी । वहीं रानी 32 में 18वें और जबीर 40 में 32वें स्थान पर थे। 

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने भी ओलंपिक का टिकट कटाया। यह टीम 2019 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर, शॉट पुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर, चक्काफेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कोर और सीमा पूनिया ने इस साल क्वालीफाई किया। महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम चूक गई जो 17वें स्थान पर थी जबकि 16 को ओलंपिक में जगह मिली।

विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, ‘ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 29 जून को खत्म हो गई और अब विश्व एथलेटिक्स क्वालीफिकेशन तय हो गया है।’