Sports

रियो दि जिनेरियो : ब्राजील के मशहूर फुटबाल क्लब फ्लेमिंगो के अभ्यास परिसर में लगी आग में कम से कम दस लोग मारे गए। तड़के आग उस इमारत में लगी जिसमें 14 से 17 बरस के युवा खिलाड़ी रहते हैं। टीवी ग्लोबो ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन बच्चे ऐसे भी जख्मी हुए हैं जिनकी उम्र 14 वर्ष के आसपास है। इनमें एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक है। 

हादसे की वजह जानने के लिए जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि आग के कारण लोहे की चादरों से बनी छतों के अलावा बैकसाइड पर रखा गया फालतू सामान भी जल गया। क्लब के चारों तरफ पेड़ भी थे जोकि जल गए। वहीं, आग की सूचना मिलते ही सोशल साइट्स पर क्लब  से जुड़े रहे पूर्व फुटबॉलरों ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है। रियाल मैड्रिड के लिए खेल रहे विनीसियस जूनियर ने लिखा- कितनी उदासभरी खबर है। हर किसी के लिए प्रार्थना हो। ताकत दो, ताकत दो, ताकत दो।