National

उज्जैन: उज्जैन में देश की पहली मलखंब अकादमी स्थापित होगी, जहां खिलाड़ियों को मलखंब का प्रशिक्षण मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर की जमीन पर अकादमी के लिए जमीन आवंटन की कवायद की जा रही है। जल्द ही खेल व युवा कल्याण विभाग को जमीन दे दी जाएगी। इसके बाद अकादमी का विस्तृत प्रोजेक्ट बनेगा। मलखंब अकादमी बनने से उज्जैन की देश में नई पहचान बनेगी। प्रदेश व देश के खिलाड़ी यहां मलखंब का प्रशिक्षण ले सकेंगे।

आगर रोड फोरलेन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर की 20 बीघा जमीन में से, यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम प्रशासन भी अकादमी स्थापना के लिए अपनी रजामंदी अनौपचारिक रूप से दे चुका है। मलखंब देश का ऐसा पारंपरिक खेल है, जिसमें खिलाड़ी लकड़ी के एक उर्ध्व खंबे या रस्सी के ऊपर शारीरिक करतब का प्रदर्शन करता है। इसमें जो खंब प्रयॉग होता है, उसे मलखंब कहते हैं। प्रदेश सरकार ने इसे राज्य खेल घोषित किया है।