पाकिस्तान के समक्ष करतारपुर साहिब कॉरिडोर का मुद्दा उठायेंगी सुषमा स्वराज

Edited By vasudha,Updated: 21 Sep, 2018 12:45 AM

sushma swaraj will raise issue of kartarpur sahib corridor before pakistan

पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में चल रहा करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने का मुद्दा एक बार फिर उठाया जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा :यूएनजीए: में पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के समक्ष करतारपुर साहब...

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में चल रहा करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने का मुद्दा एक बार फिर उठाया जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा :यूएनजीए: में पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के समक्ष करतारपुर साहब कॉरिडोर को लेकर विचार-विमर्श करेंगी। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 
PunjabKesari

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि देश में सभी राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को उठाया है और हाल ही में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी विदेश मंत्री को चिठ्ठी लिखी थी। इस विषय को नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उठाया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से मुद्दे पर आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है, इसलिए विदेश मंत्री पाकिस्तानी समकक्ष के सामने इसे उठायेंगी । 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक स्थलों की यात्रा के संबंध में 1974 में एक प्रोटोकॉल हुआ था, जिसमें करतारपुर साहिब शामिल नहीं है। 1999 में लाहौर की यात्रा के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस मुद्दे को उठाया था और इस धार्मिक स्थल की वीजा मुक्त यात्रा पर विचार करने का अनुरोध किया था, जो सिखों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। 

PunjabKesari
मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद पंजाब के तब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अनुरोध पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1 सितंबर 2004 को प्रकाशोत्सव की 400वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृतसर में करतारपुर साहब के संबंध में सुविधा की घोषणा की थी। इसके बाद 4 सितंबर, 2004 को विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान करतापुर साहब को प्रोटोकॉल के तहत सूची में शामिल करने के लिये पाकिस्तानी पक्ष से अनुरोध किया गया था ।
     PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने इस पर सहमति नहीं जतायी। साल 2005 में पाकिस्तान ने तीन धार्मिक स्थलों की यात्रा वीजा के साथ करने की अनुमति दी थी, लेकिन इसमें करतारपुर साहब शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि 2008 में भी तब के विदेश मंत्री ने करतारपुर साहब के मुद्दे को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाया था, लेकिन इसके बाद से पाकिस्तानी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!