हुमायूं का मकबरा देखने पहुंची दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला

Edited By Yaspal,Updated: 09 Jul, 2018 08:09 PM

south korea s first woman to visit humayun s tomb

दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक सोमवार को हुमायूं का मकबरा देखने पहुंची। उन्होंने कहा कि अगली बार भारत के दौरे पर वह ताजमहल का भी दीदार करेंगी।

नई दिल्लीः दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक सोमवार को हुमायूं का मकबरा देखने पहुंची। उन्होंने कहा कि अगली बार भारत के दौरे पर वह ताजमहल का भी दीदार करेंगी। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन और उनकी पत्नी कल भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर देश पहुंचे।

PunjabKesari

मुगल शासक हुमायूं की पत्नी हामिदा बानो बेगम द्वारा बनवाए गए इस मकबरा परिसर में सुक करीब 45 मिनट तक रहीं। परिसर में विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए सुक कुछ जगहों पर रूकीं और मुख्य मकबरे की वास्तुकला का जायजा लिया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार हमारे पास कम समय था इसलिए ताज नहीं देख पाए। लेकिन मुझे पता है कि हुमायूं के मकबरे से ही ताजमहल के निर्माताओं को प्रेरणा मिली थी। इसलिए अगली बार मैं ताजमहल देखने जरूर जाउंगी।’’                         

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!