जेतली का राहुल को जवाब, कांग्रेस के आरोपों के बावजूद रद्द नहीं होगी राफेल डील

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Sep, 2018 01:16 PM

rafale deal will not be canceled despite congress allegations arun jaitley

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आरोपों के बावजूद राफेल डील रद्द नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह डील साफ-सुथरी है।

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के आरोपों के बावजूद राफेल डील रद्द नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह डील साफ-सुथरी है। जेतली ने राहुल द्वारा संसद में आंख मारने और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को जबरदस्ती गले लगाने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन लाफ्टर चैलेंज नहीं कि आप किसी को गले लगाओ या आंख मारो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रहार होते हैं, लेकिन शब्दावली ऐसी होनी चाहिए कि उसमें समझदारी झलके। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में जेतली ने राहुल को आड़े हाथों लिया।
PunjabKesariफ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर मचे घमासान पर भी जेतली ने जवाब देते हुए कहा कि यह विरोधाभासी है, लेकिन उससे भी बड़ी बात कि राहुल को कैसे मालूम था कि हंगामा बरपने वाला है। जेतली ने राहुल के 30 अगस्त वाले ट्वीट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि फ्रांस के अंदर कुछ हंगामा होने वाला है।

PunjabKesari

जेतली ने कहा कि हालांकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन सवाल तो खड़ा होता है कि राहुल के बयान के बाद ओलांद ने भी बयानबाजी की। उल्लखेनीय है कि कांग्रेस ने राफेल डील को इस बार लोकसभा में मुद्दा बनाया है। राहुल गांधी राफेल पर पीएम मोदी से लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तक को घेर चुके हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!