पुलवामा हमले को लेकर पाक मीडिया ने ही खोल दी इमरान सरकार की पोल

Edited By Tanuja,Updated: 23 Feb, 2019 06:00 PM

pakistani media says ban on jamat is not enough

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की इमरान सरकार की पोल वहां के मीडिया ने ही खोल दी है। आतंकी संगठनों की मौजूदगी को लेकर पाकिस्तान के ...

इस्लामाबादः पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की इमरान सरकार की पोल वहां के मीडिया ने ही खोल दी है। आतंकी संगठनों की मौजूदगी को लेकर पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि जमात-उद-दावा पर बैन लगाना ही काफी नहीं है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि पाक पुलवामा हमले की साजिश अपनी धरती पर रचे जाने से अब तक इनकार करता रहा है लेकिन पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने उसके दावों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
PunjabKesari
डॉन ने अपने संपादकीय में लिखा कि देश के सैन्य और नागरिक नेतृत्व की ओर से जमात-उद-दावा और उसके चैरिटी संगठन पर बैन लगाने के फैसला अद्भुत है। अखबार ने लिखा कि निसंदेह जमात-उद-दावा लश्कर-ए-तैयबा का नया अवतार है और उन आतंकी संगठनों में से एक है, जो पाक की धरती पर फल-फूल रहे हैं। इसके साथ ही अखबार ने लिखा कि जमात-उद-दावा पर सिर्फ प्रतिबंध लगाने का ऐलान करना ही काफी नहीं है। यदि सरकार के पास उसके आतंकवाद में शामिल होने को लेकर सबूत हैं तो तथ्यों के साथ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जमात के नेतृत्व को सजा दिलाई जा सके।
PunjabKesari
अखबार ने साफ शब्दों में लिखा कि बीते दो दशकों में कई बार ऐसा हुआ है, जब आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन वे जल्दी ही नए नाम से फिर वापस आ गए। हिंसा का ढांचा एक बार फिर से शुरू हो गया। अखबार ने लिखा, '2002 में मुशर्रफ के दौर में आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन इसका भी कुछ खास असर नहीं हो सका और वे फिर सक्रिय हो गए।'

PunjabKesari





 



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!