AAP से इस्तीफे पर आशीष खेतान की सफाई, कहा- मैं राजनीति में सक्रिय नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Aug, 2018 09:10 AM

i am not involved in active politics at the moment ashish khetan

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने अपनी इस्तीफे की खबरों पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह वकालत में जुटा हूं और फिलहाल किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं, बाकी सबकुछ अटकलें हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही खबरें आई थीं

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने अपनी इस्तीफे की खबरों पर सफाई देते हुए ट्वीट किया कि मैं पूरी तरह वकालत में जुटा हूं और फिलहाल किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हूं, बाकी सबकुछ अटकलें हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही खबरें आई थीं कि आशुतोष के बाद आशीष ने भी आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ दिया है।

PunjabKesari
खेतान ने आप से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन खेतान ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं, बाकि सब अटकले ही हैं। आशीष खेतान को केजरीवाल का विश्वासपात्र माना जाता है। खेतान ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आप के ही टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को आशुतोष ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि केजरीवाल ने अब तक उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है और आप अपने नेता को मनाने में जुटी है। वहीं पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास भी काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे आए दिन अपनी कविताओं के जरिए केजरीवाल पर परोक्ष रूप से तंज कसते रहते हैं।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!