भारतीय EVM हो सकती है हैक, लंदन में अमेरिकी एक्सपर्ट दिखाएंगे लाइव प्रसारण

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jan, 2019 05:57 PM

evm can be hacked in india us cyber expert to display live in london

भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग मार्च महीने की शुरुआत में चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है...

इंटरनैशनल डैस्कः भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग मार्च महीने की शुरुआत में चुनाव की तारीखों को ऐलान कर सकता है। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की उठापटक के बीच एक बार फिर EVM की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हुई हो गई है। इस बीच सोमवार को लंदन में कुछ एक्सपर्ट भारत में इस्तेमाल की जाने वाली EVM को हैक करके दिखाएंगे जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
PunjabKesari
कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि EVM को हैक करना काफी आसान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोप में मौजूद इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (IJA) की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एक अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट को बुलाया गया है।गौरतलब है कि बीते कई चुनावों में राजनीतिक दलों ने ईवीएम के हैक होने के आरोप लगाए हैं, हालांकि चुनाव आयोग (EC) ने लगातार इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। गौरतलब है कि 2004 के बाद से ही भारत में चुनाव में EVM का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है।
PunjabKesari
2014 के चुनाव के बाद कई विपक्षी दलों ने भाजपा पर EVM में धांधली करने का आरोप लगाया था। . बता दें कि हाल ही में कोलकाता में हुई विपक्षी दलों की महारैली के बाद नेताओं ने EVM की सुरक्षा के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। विपक्षी पार्टियों की ओर से एक समिति का गठन किया गया है, जो EVM की सत्यता पर मंथन करेगी और इसके बारे में चुनाव आयोग को अपनी शंकाओं से अवगत कराएगी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!