आसमान में बढ़ी वायुसेना की ताकत, अब हवा में भर सकेगा ईंधन

Edited By vasudha,Updated: 05 Sep, 2018 08:00 PM

enhanced strength of indian fighter plane tejas

देश में ही विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया गया है जिससे इसकी ताकत और मारक क्षमता बढ गयी है...

नेशनल डेस्क: देश में ही विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया गया है जिससे इसकी ताकत और मारक क्षमता बढ गयी है। वायु सेना के अनुसार तेजस में वायु सेना के टैंकर विमान आईएल-78 से उडान के दौरान मंगलवार को ईंधन भरा गया और इस दौरान एक अन्य तेजस विमान इस पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखे हुए था। 
PunjabKesari
टैंकर विमान ने आगरा वायु सेना स्टेशन से उडान भरी थी जबकि तेजस ने ग्वालियर से उडान भरी थी। इससे पहले तेजस विमान ने कई परीक्षण उडान भरी और टैंकर विमान के साथ बिना ईंधन लिये सफलतापूर्वक संपर्क साधा। इस समूची प्रक्रिया के दौरान तेजस की गतिविधियों से संबंधित आंकडे ग्वालियर हवाई अड्डे पर स्थित नियंत्रण कक्ष में निरंतर भेजे जा रहे थे जहां वैज्ञानिक इन पर नजर रख इनका विश्लेषण कर रहे थे।

PunjabKesari
इस मिशन के दौरान तेजस को ग्रुप कैप्टन जोशी और आईएल-78 टैंकर को ग्रुप कैप्टन आर अरविंद उडा रहे थे। परीक्षण उडान से पहले सभी तरह के जमीनी परीक्षण भी किये गये थे। इस सफल परीक्षण से स्वदेशी तेजस की ताकत बढी है और यह लंबी अवधि के मिशन को भी बखूबी अंजाम देने में सक्षम बन गया है। यह परीक्षण तेजस के लिए‘फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस’का मार्ग प्रशस्त करेगा। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!