दाऊद के सबसे खास साथी मोती का प्रत्यर्पण का मामला लटका

Edited By Tanuja,Updated: 13 Nov, 2018 04:38 PM

dawood aide jabir moti s extradition trial set for march 2019 in uk

मनी लॉन्ड्रिंग और उगाही के  मामले में फंसे दाऊद इब्राहीम के सबसे खास साथी जाबिर मोती के प्रत्यर्पण की सुनवाई अगले साल मार्च में होगी...

लंदनः मनी लॉन्ड्रिंग और उगाही के  मामले में फंसे दाऊद इब्राहीम के  सबसे खास साथी जाबिर मोती के प्रत्यर्पण की सुनवाई का मामला फिलहाल लटक गया है। इस मामले में सुनवाई अब अगले साल मार्च में होगी। यह फैसला वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट के जज ने सोमवार को लंदन में सुनाया ।
PunjabKesari
अमेरिकी अधिकारियों ने मोती के खिलाफ धनशोधन एवं धन उगाही के ये आरोप लगाए हैं। न्यायाधीश टी. इकराम ने पाकिस्तानी नागरिक जाबिर मोती उर्फ जाबिर मोतीवाला और जाबिर सिद्दीक को फिर से हिरासत में भेज दिया। उसे 13 नवंबर से लेकर 15 मार्च 2019 तक 3 दिन की सुनवाई से पहले 10 दिसंबर को मुकदमा प्रबंधन सुनवाई के लिए पेश होना होगा।
PunjabKesari
शेड्युलिंग के चलते फरवरी में सुनवाई के लिए पहले से तय तारीखों में विलंब के बाद  मोती सोमवार को वांड्सवर्थ कारावास से विडियो लिंक की सामान्य प्रक्रिया के मार्फत अदालत के समक्ष पेश हुआ। स्कॉटलैंड यार्ड ने 2005 की एफबीआई की एक जांच के बाद इस साल अगस्त में मोती को लंदन के एक होटल से गिरफ्तार किया था।  

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!