ब्रिटेन में भी किसान आंदोलन पर बवाल, 36 ब्रिटिश सांसदों ने कृषि बिलों को लेकर उठाई आवाज

Edited By Tanuja,Updated: 05 Dec, 2020 05:07 PM

36 british mps write to uk foreign secretary on farmers protests in india

भारत के किसान आंदोलन की आंच अब विदेशों तक पहुंच चुकी है। दुनियाभर के सिख और पंजाबी इस किसान आंदलोन को लेकर चिंता जता रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन में भी किसान आंदोलन को बवाल मचा हुआ है...

लंदनः भारत के किसान आंदोलन की आंच अब विदेशों तक पहुंच चुकी है। दुनियाभर के सिख और पंजाबी इस किसान आंदलोन को लेकर चिंता जता रहे हैं। इस बीच ब्रिटेन में भी किसान आंदोलन को बवाल मचा हुआ है। ब्रिटेन के भारतीय मूल और पंजाब से संबंध रखने वाले 36 सांसदों ने ब्रिटिश सरकार से कृषि बिलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने की मांग की है। उन्होंने विदेश सचिव डॉमिनिक रैब को लिखा है कि वो किसान आंदोलन को लेकर मोदी से चर्चा करें। लेबर सांसद तन्मनजीत सिंह ढेसी द्वारा समन्वित, पत्र में राब के साथ एक तत्काल बैठक की मांग की गई है।

PunjabKesari

विदेश सचिव डॉमिनिक रैब को लिखा पत्र
पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले नेताओं में लेबर, कंजरवेटिव और स्कॉटिश नेशनल पार्टी के पूर्व श्रम नेता जेरेमी कॉर्बिन, वीरेंद्र शर्मा, सीमा मल्होत्रा, वैलेरी वाज़, नादिया व्हिटोम, पीटर बॉटमली, जॉन मैककॉनेल, मार्टिन डॉकर्टी-ह्यूजेस और एलिसन थेवलिस शामिल हैं। पत्र में कहा गया है, "यह ब्रिटेन में सिखों और पंजाब से जुड़े लोगों के लिए विशेष रूप से चिंता का विषय है, हालांकि यह अन्य भारतीय राज्यों पर भी भारी पड़ता है। कई ब्रिटिश सिखों और पंजाबियों ने अपने सांसदों के साथ इस मामले को उठाया, क्योंकि वे पंजाब में परिवार के सदस्यों और पैतृक भूमि से सीधे प्रभावित थे।"  कई सांसदों ने हाल ही में भारतीय उच्चायोग को भारत के तीन कृषि कानूनों के प्रभाव के बारे में लिखा था। पत्र में आरोप लगाया गया है कि वे "किसानों को शोषण से बचाने और उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने में विफल" हैं।

PunjabKesari

दिल्ली के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया
ब्रिटिश सांसद हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन पर टिप्पणी भी कर रहे हैं। बर्मिंघम एजबेस्टन की लेबर सांसद और ब्रिटिश सिखों के लिए ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री पार्टी की अध्यक्ष प्रीत कौर गिल ने दिल्ली के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की: "यह उन नागरिकों के साथ व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है जो भारत में विवादास्पद किसान विधेयक पर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं"। वे कहती हैं, “दिल्ली से चौंकाने वाला दृश्य। किसान शांति से विवादास्पद बिलों का विरोध कर रहे हैं जो उनकी आजीविका को प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल उन्हें चुप कराने के लिए किया जा रहा है।

PunjabKesari

कनाडाई प्रधानमंत्री के बयानों पर ऊारत जता चुका एतराज
इससे पहले कनाडाई प्रधानमंत्री और उनके सांसदों की किसान आंदोलन पर भारत ने आपत्ति जताई है।  विदेश मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कनाडा के हाई कमिश्नर को तलब किया गया और बताया गया कि कनाडा के पीएम कुछ कैबिनेट मंत्रियों और सांसदों की ओर से भारतीय किसानों पर बयानबाजी हमारे आंतरिक मामलों में अस्वीकार्य हस्तक्षेप है।' विदेश मत्रालय ने यह भी कहा कि यदि यह जारी रहा तो भारत और कनाडा के रिश्तों पर इसके गंभीर परिणाम होंगे। इन बयानों ने कनाडा में हमारे हाई कमीशन और कांसुलेट के सामने चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ाया है, जिससे सुरक्षा की चिंता उत्पन्न हुई है।

PunjabKesari

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा था कि हम आशा करते हैं कि कनाडा की सरकार भारतीय कूटनीतिक अधिकारियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और इसके नेता चरमपंथी एक्टिविज्म को बढ़ावा देने वाली घोषणाओं से दूर रहेंगे। भारत ने इससे पहले भी कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के बयान को गैरजरूरी बताते हुए कहा था कि घरेलू मामले में दखल न दी जाए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!