Covid-19: कोरोना से एक दिन में 194 मौतें, देश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.58 लाख के पार

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 May, 2020 10:29 AM

194 deaths a day from corona figure of infected patients crosses 1 58 lakh

देश में दो दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में कमी आई थी लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर केसों में उछाल आया है। देश में पिछले 24 घंटे में 6566 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,333 पर पहुंच गई । इतना ही नहीं 24 घंटे...

नेशनल डेस्कः देश में दो दिन तक कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों में कमी आई थी लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर केसों में उछाल आया है। देश में पिछले 24 घंटे में 6566 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,333 पर पहुंच गई । इतना ही नहीं 24 घंटे में  कोरोना से 194 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 4531 पर पहुंच गया। देश के विभिन्न हिस्सों में इससे संक्रमित 3266 लोग ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 67692 हो गई है।

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इससे 1,58,333 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4531 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 86110 सक्रिय मामले हैं। देश में बुधवार और मंगलवार को नए मामलों में कमी देखी गई थी। बुधवार को 6387 तथा मंगलवार को 6535 नए मामले सामने आए थे लेकिन कल शाम को अचानक ही नए मामलों में फिर से भारी उछाल आया।

PunjabKesari

महाराष्ट्र वायरस से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2190 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में अब तक इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,948 हो गई है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 1897 लोगों की मौत हुई है तथा 17,918 इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!