Sports

दुबईः कप्तान विराट कोहली पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए है जो आईसीसी टेस्ट खिलाडिय़ों की रेटिंग में 900 अंको के आंकड़े तक पहुंचे है। आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल गावस्कर द ओवल में 1979 में अपने 50वें टेस्ट में 12 और 221 रन की पारी के दम पर 887 रेटिंग अंक से 916 अंक तक पहुंचे थे जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। 

65वें टेस्ट में हासिल की यह उपलब्धि
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 21वां शतक लगाकर कोहली ने यह उपलब्धि अपने 65 टेस्ट में हासिल की। मैच से पहले उनके 880 अंक थे जो 153 और पांच रन की उनकी पारियों के बाद 900 हो गया।  सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ दो अन्य भारतीय बल्लेबाज है जो 900 अंकों के आंकड़े के सबसे करीब पहुंचे थे लेकिन कभी उसे पार नहीं कर सकें। तेंदुलकर 2002 में 898 और राहुल द्रविड 2005 में 892 अंक तक पहुंचे थे। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कोहली टेस्ट इतिहास के 31वें बल्लेबाज है। इस तालिका में 961 अंक के साथ डान ब्रेडमैन शीर्ष पर है। उनके बाद स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), रिकी पोंटिंग और जैक हॉब्स (दोनों 942) का नंबर आता है। इस दौरान कोहली इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को की जगह दूसरे स्थान पर आ गये। रेटिंग में शीर्ष चारों स्थान पर अपनी टेस्ट टीम के ऐसे कप्तान है जो अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं। कोहली पहले स्थान पर काबिज स्मिथ से 47 अंक पीछे है जबकि वह रूट से 19 अंक आगे है। चौथे स्थान पर काबिज केन विलियमसन रूट से 26 अंक पीछे हैं।  

पुजारा को एक स्थान का नुकसान 
शीर्ष 20 में रेटिंग में सुधार करने वाले बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस औ डीन एल्गर शामिल है तो वही तालिका में नीचे खिसके वालो में चेतेश्वर पुजार, लोकेश राहुल और क्विंटन डिकाक का नाम है। भारत के खिलाफ श्रृंखला के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 82 रन बनाने वाले अमला दो स्थानों की सुधार के साथ आठवें स्थान पर आ गये है। 63 और 48 रन की पारी के बूते डु प्लेसिस भी दो पायदान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 12 वें स्थान पर आ गये है। एल्गर भी 16वें से 14वें स्थान पर आ गये। उन्होंने 31 और 61 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ पुजारा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह छठे स्थान पर खिसक गए। राहुल छह पायदान नीचे गिरकर 18वें और डिकाक पांच स्थानों के नुकसान के साथ 20वें स्थान पर आ गये।         

रबादा दूसरे स्थान पर खिसके
गेंदबाजों की रैंकिंग में कैगिसो रबादा सिर्फ एक टेस्ट के बाद शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गए। पिछले टेस्ट में 74 रन पर एक विकेट और 47 रन पर तीन विकेट के औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें 16 अंको का नुकसान हुआ और शीर्ष पर काबिज एंडरसन से उनके 15 अंक कम है।  शीर्ष 10 में शामिल रविचंद्रन अश्विन और वेर्नान फिलेंडर भी एक-एक स्थान नीचे खिसके है। अश्विन अब पांचवे और फिलेंडर सातवें पायदान पर है। पिछले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर आ गये। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने पहले टेस्ट के बाद ही रैंकिग में 61वें स्थान से शानदार शुरूआत की है। पिछले मैच में उनके 51 रन पर एक विकेट और 39 रन पर छह विकेट के बूते दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ली।