Latest News

नई दिल्ली: जमशेदपुर एफसी ने बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में दिल्ली डायनामोज को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच का एकमात्र गोल जमशेदपुर के नाइजीरियाई खिलाड़ी इजू अजूका ने 60वें मिनट में किया। आईएसएल में पहली बार भाग ले रहे जमशेदपुर की टीम ने इससे पहले तीनों मैच ड्रा खेले थे।  

 

घरेलू मैदान पर फिर हार
दूसरी तरफ डायनामोज की यह लगातार तीसरी हार है। उन्होंने सत्र की शुरूआत एफसी पुणे सिटी पर जीत से की थी लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच गंवा बैठे। घरेलू मैदान पर यह उसकी लगातार दूसरी हार है। हालांकि, डायनामोज की टीम मैच के 60 प्रतिशत समय गेंद अपने पाले में रखने में कामयाब रही लेकिन एक अस्वीकृत गोल के अलावा उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं रहा। 

प्रदूषण की चिंता के बीच खेले गए इस मैच में स्थिति पहले से थोड़ी बेहतर रही और लगभग आठ हजार दर्शक मौजूद थे। मैच के पहले हाफ थोड़ा नीरस रहा और दोनों टीमें में से कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं रही। दूसरे हाफ में मैच का रोमांच बढा लेकिन इस हाफ में शुरू से जमशेदपुर की टीम डायनामोज पर भारी रही।