Sports
बेंगलुरु, 24 अगस्त (भाषा) एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड पांच सितंबर से तीन अक्टूबर तक कोलकाता में खेले जाने वाले डूरंड कप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद इस प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण के लिए तैयार है।

एफसी बेंगलुरू यूनाइटेड एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित सोलह टीमों में से एक है। पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था।
एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड के मालिक गौरव मनचंदा ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डूरंड कप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाना एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड के लिए एक बड़ा सम्मान है और हमें इससे ज्यादा खुशी और किसी चीज से नहीं मिलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ डूरंड कप भारतीय फुटबॉल कैलेंडर का एक महत्वपूर्ण आयोजन है और हमें इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। यह एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड की बढ़ती क्षमता का भी प्रमाण है।’’
बेंगलुरू यूनाइटेड को ग्रुप ए में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल फुटबॉल क्लब और भारतीय वायु सेना जैसी मजबूत टीमों के साथ रखा गया है।

आई-लीग द्वितीय डिवीजन की इस टीम ने इस साल की शुरुआत में घरेलू प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम बीडीएफए सुपर डिवीजन की चैम्पियन  भी  बनी थी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।