ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्‍फोट, 4,000 लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थानों पर

Edited By Isha,Updated: 20 Nov, 2018 02:37 PM

volcanic eruption in guatemala 4 000 people were evacuated to safe places

ग्वाटेमाला में फ्यूजो ज्वालामुखी के इस साल पांचवी बार भभकने के बाद अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया और सोमवार को करीब 4,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।  ज्वालामुखी फटने के बाद लावा, राख और गुबार फैल गया था लेकिन बाद में...

ग्वाटेमालाः ग्वाटेमाला में फ्यूजो ज्वालामुखी के इस साल पांचवी बार भभकने के बाद अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया और सोमवार को करीब 4,000 लोगों को वहां से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।  ज्वालामुखी फटने के बाद लावा, राख और गुबार फैल गया था लेकिन बाद में स्थिति काफी हद तक शांत हो गई। इंस्टीच्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी के निदेशक पाब्लो ओलिवा ने कहा कि सोमवार रात तक ज्वालामुखी काफी हद तक शांत हो गया था।

ग्वाटेमाला आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कॉनरेड ने पहले कहा था कि उसने इस्कुइंटला और दो अन्य जिलों को खाली कराने का निर्णय किया है। एहतियात के तौर पर करीब 4,000 लोगों को अस्थायी शरणों में ले जाया गया है। प्रवक्ता डेविड डी लियोन ने बताया कि रविवार की सुबह ज्वालामुखी प्रचंड हो गया था जिससे हजारों लोगों की सुरक्षा खतरे में आ गई थी।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!