ट्रंप का बड़ा आरोप, अमरीकी चुनावों में दखल देने की कोशिश कर रहा चीन

Edited By Isha,Updated: 20 Sep, 2018 10:31 AM

trump s biggest allegation china trying to interfere in us elections

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अमेरिकी मध्यावधि चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। हालांकि बीजिंग ने इस आरोप को खारिज कर दिया है

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अमेरिकी मध्यावधि चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। हालांकि बीजिंग ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि अमरीका और चीन में व्यापार युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।  डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि चीन सहित हर किसी ने अमरीका का फायदा उठाया है।

ट्रंप ने ट्वीट किया, चीन ने खुलेआम कहा है कि वह सक्रिय रूप से हमारे किसानों, खेतों और औद्योगिक श्रमिकों पर हमला करके हमारे चुनावों को प्रभावित करने और बदलने के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि अपने आरोप के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया। उन्होंने यह भी साफ नहीं किया कि उनका आरोप नवंबर में आने वाले मध्यावधि चुनावों के संदर्भ में था या नहीं।
 

ट्रंप के आरोप लगाने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि चीन दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, हमारा देश दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!