International

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के अंतरराष्ट्रीय त्रिभुवन हवाई अड्डे से शुक्रवार को कतर एयरलाइंस से सात करोड़ से अधिक की नकली भारतीय मुद्रा के साथ तीन पाकिस्तानी नागरिकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। हवाई अड्डा में तैनात नेपाल पुलिस के एस.एस.पी संदीप भण्डारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तीन पाकिस्तानी नागरिक है। जिनके नाम अख्तर मोहम्मद, मो. अनवर और उद्दीन नसिर है इसके अलावा इसमें तीन नेपाली नागरिक भी शामिल है। 

जब्त किए गए सभी नक़ली नोट दो-दो हजार रुपए के हैं। यह विमान दोहा से यहां पहुंचा है। भण्डारी ने आरोपियों के दाउद गिरोह से जुड़े होने की आशंका प्रकट की है। उन्होंने बताया कि अख्तर मोहम्मद को इससे पहले भी नकली नोटों और हेरोइन के मामले में कई बार जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने आरोपी अख्तर मोहम्मद से पूछताछ के आधार पर आशंका जाहिर की है कि वह दाउद गिरोह का सक्रिय सदस्य है। आरोपियों से सात करोड़ 67 लाख 94 हजार रुपए की नक़ली भारतीय मुद्रा बरामद की गई है।