Sports
वाशिंगटन, 28 मार्च (एपी) अमेरिका में एथलेटिक ट्रेनर भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर मदद में जुट गये हैं क्योंकि देश के कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी हो रही है।

राष्ट्रीय एथलेटिक ट्रेनर संघ ने अस्पतालों में मदद मुहैया कराने के लिये एक एप बनाया जिसमें पिछले हफ्ते से 950 एथलेटिक ट्रेनर जुड़ चुके हैं। हालांकि काफी ट्रेनर अपने खिलाड़ियों के साथ भी काम कर रहे हैं।

ये ट्रेनर हालांकि चिकित्सीय देखभाल मुहैया नहीं करा सकते लेकिन ये मरीजों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं जिसमें उनके लक्षणों की जांच करना और शरीर का तापमान लेना शामिल है।

डेट्राइट्स में हेनरी फोर्ड अस्पताल की सीनियर खेल मेडिसिन डाक्टर राबर्ट एलबर्स ने कहा, ‘‘मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमें काफी सहायक चाहिए। यह मायने नहीं रखता कि आप सामान्यत: कहां काम करते हो। आपको मदद करने के लिये आगे आना चाहिए। हमारे एथलेटिक ट्रेनर जो भी कुछ कर रहे हैं, वह सचमुच काबिले तारीफ है। ’’

वैसे एथलेटिक ट्रेनर का काम खिलाड़ियों की चोटों को रोकना, उपचार करना और रिहैबिलिटेशन तथा खेल संबंधित बीमारियों को दूर करना होता है।

एपी नमिता नमिता 2803 1813 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।