अमेरिकाः गरबा कार्यक्रम में भारतीय वैज्ञानिक को निकाला बाहर, दिया अजीब तर्क (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 15 Oct, 2018 04:11 PM

not hindu scientist booted from us garba event

अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का एक नया व अजीब मामला समने आया है। वडोदरा के रहने वाले और अब अमेरिका के निवासी एक प्रतिष्ठित भारतीय खगोल विज्ञानी करण जानी (29) का आरोप है कि  ..

लॉस एंजिलिसः अमेरिका में नस्लीय भेदभाव का एक नया और अजीब मामला समने आया है। वडोदरा के रहने वाले और अब अमेरिका के निवासी एक प्रतिष्ठित भारतीय खगोल विज्ञानी करण जानी (29) का आरोप है कि  वह अपने तीन दोस्तों के साथ अटलांटा स्थित एक गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, जहां आयोजकों ने उन्हें इसलिए बाहर निकाल दिया, क्योंकि उनका सरनेम हिंदू जैसा नहीं लगा। 

PunjabKesari

करण जानी 2016 में अमेरिका के लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जरवेटरी (लीगो) की टीम का हिस्सा बने थे। यह टीम गुरुत्वाकर्षण लहरों का अध्ययन करती है। उन्होंने ट्विटर और फेसबुक पर लिखा कि उन्हें श्री शक्ति मंदिर के आयोजकों द्वारा करवाए गए कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। वह वहां पिछले 6 सालों से गरबा कर रहे हैं और कभी उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था। 

PunjabKesari

जानी ने बताया कि आयोजकों से मैंने गुजराती में बात की, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "अमेरिका के अटलांटा के शक्ति मंदिर में साल 2018 में मुझे और मेरे दोस्तों को गरबा खेलने के लिए प्रवेश देने से मना कर दिया गया। इसकी वजह आयोजकों ने बताई कि आप हिंदू नहीं दिखते हैं और आपके पहचान पत्र पर लिखा सरनेम हिंदू प्रतीत नहीं होता है।"  

जानी ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी दोस्त ने स्वयंसेवक को बताया कि मेरा नाम मुरदेश्वर है और वह एक कन्नड़-मराठी है। इस पर स्वयंसेवक ने कहा, "कन्नड़ क्या होता है?" जानी ने कहा कि उन्होंने इस तरह के भेदभाव का कभी सामना नहीं किया था। यहां तक कि अमेरिका में पिछले 12 सालों से रहने के दौरान उन्हें ऐसी परिस्थिति का कभी भी सामना नहीं करना पड़ा। जानी ने कहा कि गरबा में  मेरी दो महिला मित्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!