शिखर वार्ता रद्द करने की उत्तर कोरिया की धमकी पर ट्रंप, मून में चर्चा

Edited By Isha,Updated: 20 May, 2018 05:03 PM

north korea s threat to cancel summit talks on trump moon

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन ने उत्तर कोरिया तथा अमरीका के बीच होने वाली ऐतिहासिक वार्ता को रद्द करने की उत्तर कोरिया की हाल की धमकी पर आज चर्चा की।उत्तर कोरिया की

सोलः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन ने उत्तर कोरिया तथा अमरीका के बीच होने वाली ऐतिहासिक वार्ता को रद्द करने की उत्तर कोरिया की हाल की धमकी पर आज चर्चा की।उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक गर्मजोशी से भरे शब्दों और कसीदे पढऩे के हफ्तों तक चले सिलसिले के बाद उत्तर कोरिया ने अगले महीने नियोजित शिखर वार्ता से अचानक अलग होने की धमकी दी है।

समाचार एजेंसी की मानें तो अमेरिका की ओर से च्च् एकतरफा परमाणु परित्याग ’’ की मांग के चलते उत्तर कोरिया ने यह धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ होने वाली उच्चस्तरीय बैठक को भी ऐन मौके पर खारिज कर दिया। इस कदम को उसने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच हो रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास का विरोध करार दिया।  मून के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि रविवार को फोन पर हुई एक बातचीत में ट्रंप और मून ने च्च्उत्तर कोरिया द्वारा हाल में उठाए गए कई कदमों पर 
विचार-विमर्श किया।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!