बारिश से फट गई धरती, गड्ढा देखकर दांतों तले उंगलियां दबा रहे लोग

Edited By Tanuja,Updated: 08 May, 2018 03:19 PM

new zealand sinkhole reveals glimpse into cavity

न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में रोटोरुआ शहर के एक फार्म के पास भारी बारिश के बाद अचानक से धरती फट गई और एक हैरान करने वाला गड्ढा  बन गया ...

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में रोटोरुआ शहर के एक फार्म के पास भारी बारिश के बाद अचानक से धरती फट गई और एक हैरान करने वाला गड्ढा  बन गया जिसकी लंबाई 2 फुटबाल मैदान के बराबर बताई जा रही है। इसे देखते ही लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं।
PunjabKesari
इसकी गहराई भी लगभग 6 मंजिला इमारत के बराबर बताई जा रही है। यह न्यूजीलैंड में अब तक की सबसे ज्यादा गहराई वाला गड्ढा बताया जा रहा है। इसकी लंबाई 200 मीटर (660 फुट) चौड़ाई 20 मीटर (66 फुट) और गहराई 20 मीटर है। बताया जा रहा है कि यहां कई दिन से भारी बारिश हो रही थी जिसके चलते यह दरार पड़ी है। 

PunjabKesari
ज्वालामुखी विज्ञानी ब्रैड स्कॉट ने इस दरार का मौके पर जाकर जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले इतनी बड़ी दरार नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि इस दरार के अंदर एक ड्रोन को भेजकर इसका मुआयना किया गया है। स्कॉट ने कहा कि यह काफी आश्चार्यजनक है। इसकी नीचली परत 60 हजार साल पहले ज्वालामुखी के अवशेषों से बनी है। इस फार्म के मैनेजर ने कहा कि यह दरार रात के समय में पड़ी। उन्होंने कहा कि हमने फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इसे कवर कर दिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!