पूर्व पुलिसकर्मी 56 और हत्याओं के मामले में दोषी करार

Edited By Tanuja,Updated: 11 Dec, 2018 05:46 PM

mikhail popkov russian ex cop jailed for 56 more murders

रूस की एक अदालत ने खतरनाक सीरियल किलर पूर्व पुलिसकर्मी मिखाइल पॉपकोव को 56 हत्याओं के मामले में दोषी करार दिया। दोषी पहले से ही 22 महिलाओं की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है

मास्कोः रूस की एक अदालत ने खतरनाक सीरियल किलर पूर्व पुलिसकर्मी मिखाइल पॉपकोव को 56 हत्याओं के मामले में दोषी करार दिया। दोषी पहले से ही 22 महिलाओं की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। इरकुत्स्क के क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'साइबेरियाई शहर इरकुत्स्क की अदालत ने मिखाइल पॉपकोव को 56 हत्याओं का दोषी माना है।
PunjabKesari
ये मर्डर 1992 से 2007 के बीच किए गए।' अभियोजकों ने पॉपकोव को मनोरोगी बताया, जिसे लोगों की हत्या करने में मजा आता है। वह 10 लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने का भी दोषी पाया गया। पॉपकोव को दूसरी बार आजीवन कारावास की सजा मिली है, एक मामले में वह पहले से ही सजा काट रहा है। वहीं, पूर्व पुलिसकर्मी होने के नाते उसे मिलने वाली पेंशन को भी रोक दिया गया है। बता दें कि साल 2015 में पॉपकोव को 11 महिलाओं की हत्या के मामले में सजा मिली थी।
PunjabKesari
बाद में उसने 59 अन्य हत्याओं का भी जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि सोमवार को उसे 56 मर्डर के मामले में सजा सुनाई गई, क्योंकि जांचकर्ता तीन अपराधों को साबित करने में कामयाब नहीं रहे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में लिफ्ट देने के नाम पर वह कइयों की हत्या कर चुका है। कई हत्याएं उसने अपनी पुलिस कार में की हैं। कहा जा रहा है कि पॉपकोव ने जितनी हत्याएं की हैं, वह रूस और पूर्व सोवियत संघ के इतिहास में सबसे ज्यादा और सबसे खतरनाक है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!