बौखलाए इमरान ने फिर उगला जहर, कश्मीर में प्रतिबंध हटते ही होगा रक्तपात

Edited By Yaspal,Updated: 19 Oct, 2019 08:12 AM

intimidated imran again spews poison bloodshed will be lifted in kashmir

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। एक बार फिर पाकिस्तान ने शुक्रवार को कश्मीर दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर पाकिस्तान ने फिर कश्मीर राग अलापा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान ने कश्मीरियों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए शुक्रवार को ‘कश्मीर दिवस' मनाया और प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने को लेकर भारत के खिलाफ एक और अभियान शुरू किया। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिये जाने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने संबंधी भारत के निर्णय के खिलाफ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने का असफल प्रयास किया था।
PunjabKesari
भारत द्वारा पांच अगस्त को लिए गए फैसले के बाद पाकिस्तान ने नयी दिल्ली के साथ राजनयिक रिश्तों को कमतर करते हुए भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था। पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बताया था कि कश्मीर पर उसका कदम एक आंतरिक मामला है।
PunjabKesari
भारत का कहना है कि कश्मीर पाकिस्तान के साथ एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका की जरूरत नहीं है। खान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ट्विटर पर निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ मोदी एक शेर की सवारी कर रहे हैं। आतंकवाद से लड़ने के लिए आपको 900,000 सैनिकों की आवश्यकता नहीं है, आपको 80 लाख कश्मीरी लोगों को आतंकित करने के लिए उनकी आवश्यकता है।''
PunjabKesari  
खान ने एक बार फिर दावा किया कि जिस समय कश्मीर से प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे, वहां ‘‘खूनखराबा'' होगा। भारत का कहना है कि कश्मीर में लगाये गये ज्यादातर प्रतिबंधों का उद्देश्य आतंकवादियों को शांति भंग करने से रोकना है। इस बीच रेडियो पाकिस्तान की खबर में कहा गया है कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए देशभर में ‘कश्मीर दिवस' मनाया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!