ट्रंप के साथ होने वाली बैठक पर अनिश्चतता के बावजूद परमाणु स्थल ढहाने की तैयारी में किम जोंग​​​​​​​

Edited By shukdev,Updated: 23 May, 2018 06:49 PM

in spite of uncertainty over the talks north korea

उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की प्रक्रिया की रिपोॢटंग करने के लिए विदेशी पत्रकारों को आमंत्रित किया है। उत्तर कोरिया के इस संकेत को अमरीका - उत्तर कोरिया की प्रस्तावित शिखर वार्ता के लिहाज से हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। हालांकि...

सोल : उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की प्रक्रिया की रिपोर्टिंग करने के लिए विदेशी पत्रकारों को आमंत्रित किया है। उत्तर कोरिया के इस संकेत को अमरीका - उत्तर कोरिया की प्रस्तावित शिखर वार्ता के लिहाज से हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हो सकता है यह वार्ता अब न हो।

उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण स्थल को अचानक ढहाने की योजना बनाई
उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में अचानक घोषणा की थी कि वह पूर्वोत्तर में स्थित अपने पुंग्ये - री परमाणु परीक्षण स्थल को पूरी तरह’ ढहाने की योजना बना रहा है। अमरीका और दक्षिण कोरिया ने उसके इस कदम की सराहना की थी। उत्तर कोरिया ने पुंग्ये - री से ही सभी छह परमाणु परीक्षणों को अंजाम दिया था। इसमें पिछले साल सितंबर में हुआ सबसे शक्तिशाली परीक्षण भी शामिल था जिसे इसने हाइड्रोजन बम बताया था। उत्तर कोरिया के पुंग्ये - री परमाणु परीक्षण स्थल को ढहाने की प्रक्रिया बुधवार से शुक्रवार के बीच हो सकती है।
PunjabKesari
मौसम अनुकूल होने पर दिया जाएगा प्रक्रिया को अंजाम
इस प्रक्रिया को मौसम के अनुकूल होने पर अंजाम दिया जाएगा। उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण स्थल को ढहाने की बात 12 जून को किम जोंग उन और ट्रंप के बीच होने वाली प्रस्तावित शिखर वार्ता से पहले मित्रभाव का एक संकेत प्रदर्शित करने के लिए कही है। लेकिन दोनों ही पक्षों द्वारा इस ऐतिहासिक मुलाकात के साकार होने को लेकर शंका जताई जा रही है।

ट्रंप के एकपक्षीय परमाणु निरस्त्रीकरण के दबाव में किम जोंग ने पीछे हटने की दी थी धमकी
ट्रंप द्वारा एकपक्षीय परमाणु निरस्त्रीकरण का दबाव बनाने की स्थिति में उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते इससे पीछे हटने की धमकी दी थी। मंगलवार को वाशिंगटन में मून जेई इन से मिलने के बाद ट्रंप ने भी मुलाकात में देरी हो सकने की बात कही थी। विशेषज्ञ इस बात पर बंटे हुए हैं कि इस स्थल को नष्ट करने के बाद इसकी कोई उपयोगिता रह जाएगी या नहीं। इस संबंध में संदेह जाहिर करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थान छह सफल परमाणु परीक्षणों के साथ ही अपनी उपयोगिता से ज्यादा समय तक टिका रहा है और जरूरत पडऩे पर इसे तुरंत फिर से उपयोगी बनाया जा सकता है।
PunjabKesari
अंतरराष्ट्रीय मिजाज में आए बदलावों के चलते उत्तर कोरिया इस तरह के संकेतों को पहले कई बार पलट चुका है।  असन इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिटी स्टडीज के एक विश्लेष्क गो म्यूोंग ह्यून का कहना है कि दोनों पक्ष वार्ता में अपनी बात ऊपर रखने के लिए खेल खेल रहे हैं। उनका कहना है कि वार्ता नहीं होने की सूरत में भी परीक्षण स्थल को ढहाए जाने के कारण अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति उत्तर कोरिया को मिलेगी। तता के बावजूद परमाणु स्थल ढहाने की तैयारी में उत्तर कोरिया 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!