चीन में गूगल बैन, इस नए प्लान के साथ चीनी बाजार में उतरेंगे पिचाई

Edited By Yaspal,Updated: 17 Oct, 2018 05:28 AM

google bin in china with this new plan will enter the chinese market

सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी अभी भी चीन में अपने सर्च इंजन का सेंसर किया हुआ संस्करण पेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने अपनी इस गोपनीय परियोजना के...

न्यूयॉर्कः  सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी अभी भी चीन में अपने सर्च इंजन का सेंसर किया हुआ संस्करण पेश करने पर विचार कर रही है। यह ऐसा पहला मौका है जब कंपनी ने अपनी इस गोपनीय परियोजना के बारे में कोई सार्वजनिक खुलासा किया है। गूगल की चीन में वापसी की संभावना के बारे में सबसे पहले खबर अगस्त में ‘द इंटरसेप्ट’ ने लीक की थी।

PunjabKesari

रिपोर्ट में कहा गया था कि गूगल गोपनीय तरीके से ‘ड्रैगनफ्लाई’ विकसित कर रही है। इस विशेष सर्च इंजन को चीन के बड़े बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चीन में 2010 में सेंसरशिप की बात सामने आने पर गू्गल को चीनी बाजार छोड़ना पड़ा।

PunjabKesari

सोमवार को पिचाई ने कहा कि अभी यह परियोजना बहुत शुरुआती चरण में है और संभवतया इस पर आगे भी नहीं बढ़ा जाएगा। वह सैन फ्रांसिस्को में वायर्ड-25 सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "यह बहुत शुरुआती चरण में है। हमें नहीं पता हम चीन में इस पर आगे बढ़ सकेंगे या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि इस बारे में विचार करना महत्वपूर्ण है। पिचाई ने कहा कि उनका मानना है कि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह बहुत बड़ा बाजार है और वहां बहुत सारे उपयोक्ता हैं। आंतरिक परीक्षणों में हमने पाया कि यह प्रणाली 99 प्रतिशत से अधिक सवालों का जवाब देने में सक्षम है।"

PunjabKesari

पिचाई ने कहा कि ‘ड्रैगनफ्लाई’ एक आंतरिक परियोजना है। सीएनएन ने पिचाई के हवाले से कहा कि वह यह जानना चाहते थे कि यदि गूगल चीन में होती तो वह कैसी होती। इसलिए उन्होंने इसे आंतरिक तौर पर विकसित किया। पिचाई के मुताबिक, गूगल ने पाया कि चीनी सरकार उसके उपभोक्ताओं द्वारा सर्च की जाने वाली एक प्रतिशत से भी कम जानकारी को सेंसर करती है। उल्लेखनीय है कि 2006 से 2010 तक गूगल चीन में कार्यरत थी। चीन के सेंसरशिप कानूनों का विरोध करते हुए कंपनी ने आठ साल पहले वहां अपना परिचालन बंद कर दिया था।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!