International

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से कहा कि लंदन कीव को सैन्य सहायता उपलब्ध करना जारी रखेगा। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन द्वारा पिछले सप्ताह लागू हुए नए प्रतिबंधों के बारे में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को आगामी दिनों में बख्तरबंद वाहनों सहित रक्षा के लिए साधन उपलब्ध करना जारी रखेगा।'' 

जॉनसन ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन की आगमी सप्ताहों और महीनों में रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।