अफगानिस्तान ने की तालिबान के साथ संघर्षविराम आगे बढ़ाने की घोषणा

Edited By Isha,Updated: 17 Jun, 2018 11:27 AM

afghanistan announces to carry forward ceasefire with taliban

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ सरकार के हफ्तेभर लंबे संघर्षविराम को आगे बढ़ाने की आज घोषणा की। दोनों पक्ष ईद के चलते आपसी दुश्मनी भूलकर अपने अभियानों को रोकने पर सहमत

बाटी कोटः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ सरकार के हफ्तेभर लंबे संघर्षविराम को आगे बढ़ाने की आज घोषणा की। दोनों पक्ष ईद के चलते आपसी दुश्मनी भूलकर अपने अभियानों को रोकने पर सहमत हो गए थे।  गनी ने टीवी पर अपने संबोधन में तालिबान से कहा कि वह कल खत्म हो रहे अपने तीन दिन के संघर्षविराम को विस्तारित करे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुरक्षाबलों को अपनी रक्षात्मक स्थिति में बने रहने का आदेश देता हूं।’

गनी ने कहा कि संघर्षविराम की अवधि में विस्तार का ब्योरा बाद में जारी किया जाएगा।  सरकार  का संघर्षविराम मंगलवार को समाप्त होने वाला है। इस बीच, तालिबान लड़ाकों और अफगान सुरक्षाबलों ने अशांत पूर्वी अफगानिस्तान में आज एक-दूसरे को गले लगाया और साथ में तस्वीरें भी लीं। दरअसल, ईद के दूसरे दिन भी देश में अभूतपूर्व संघर्षविराम जारी रहा। अपने - अपने हथियार और रॉकेट लॉंचर लिए अफगानिस्तान के सबसे बड़े आतंकी संगठन के सदस्य कार और मोटरसाइकिलों से नांगरहार प्रांत के बाटीकोट जिले से होकर गुजरे। वे लोग अफगान और तालिबान झंडे लहरा रहे थे।

चौकियों पर पहरेदारी कर रहे अफगान बलों ने तालिबान को ईद की बधाई दी, उनसे गले मिले और तस्वीरें खिंचवाईं। हालांकि, कुछ दिन पहले तक इस तरह के ²श्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था।  विद्रोहियों को ग्रामीणों ने घेर रखा था और उनसे गले मिल रहे थे। वे लोग खुशी - खुशी तस्वीरें ले रहे थे।  तालिबान कमांडर बाबा ने कहा, ‘‘पुलिस और सेना में अपने भाइयों को बधाई देने के लिए मैं यहां हूं। एक तालिबान लड़ाके ने कहा, ‘‘हमने अब तक संघर्षविराम बखूबी निभाया है। हर कोई युद्ध से थक चुका है और यदि हमारे नेता आदेश देते हैं तो हम संघर्षविराम जारी रखेंगे। उसने कहा, ‘‘हम एक इस्लामी देश और सरकार चाहते हैं। अमेरिका जब तक अफगानिस्तान से नहीं जाएगा, तब तक यह नहीं हो सकता।’

गौरतलब है कि तालिबान ने ईद के पहले तीन दिनों के लिए संघर्षविराम की घोषणा की थी। हालांकि, उसने कहा कि वह अमेरिका नीत नाटो सैनिकों पर हमले जारी रखेगा। अफगान उप गृहमंत्री मसूद अजीजी ने कहा कि दोनों पक्षों ने संघर्षविराम का अब तक सम्मान किया है। दोनों पक्षों के बीच, असमान्य मेलमिलाप देखे जाने के बीच गनी ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी तालिबान प्रमुख मौलाना फजलुल्ला अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया है।       

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!