पाकिस्तान में रेलवे क्रॉसिंग पर बस की ट्रेन से टक्कर, हादसे में 30 लोगों की मौत

Edited By Pardeep,Updated: 29 Feb, 2020 04:51 AM

30 people killed in bus crash at railway crossing in pakistan

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है। ''द एक्सप्रेस...

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में घटी जब कराची से सरगोधा जा रही बस खुली मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी और पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।
PunjabKesari
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुक्कुर के आयुक्त शफीक अहमद महेसर ने कहा कि हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर संज्ञान लिया और सुक्कुर के आयुक्त को बचाव दलों को क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया।
PunjabKesari
सुक्कुर जिले की पुलिस के एआईजी डॉ. जमील अहमद ने डॉन न्यूज को बताया, "यह एक बेहद ही भयानक दुर्घटना थी, ट्रेन से टकराते ही बस के परखच्चे उड़ गए और वह तीन हिस्सों में बंट गई।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन ने बस को लगभग 150-200 फीट तक अपने साथ खींच लिया।" 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!