Sports
भिवानी, 14 अगस्त (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों में 125 किलोग्राम भार वर्ग की फ्री स्टाईल कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले मोहित ग्रेवाल ने रविवार को यहां कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य एशियाई खेलों और ओलंपिक जैसे आयोजनों में पदक जीतना है।
पदक जीतकर अपने पैतृक गांव बामला लौटे मोहित का यहां के घंटाघर चौक पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके बाद विजय जुलूस निकालते हुए उसे गांव बामला तक ले जाया गया।  बामला में भी मोहित का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय प्रशंसकों ने मोहित का स्वागत फूल-मालाओं, ढ़ोल-नगाड़ों व नोटों की मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर मोहित ने कहा कि वह अपनों के बीच पहुंचकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मै इस पदक को गुरु, परिवार व खेल प्रेमियों की दुआओं के चलते जीत पाया हूं। अब मेरा ध्यान आगामी प्रतियोगिताओं पर है। मैं अगले साल एशियाई खेलों और 2024 में ओलंपिक में इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।