Sports
पणजी, 20 अक्टूबर (भाषा) एससी ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 2020-21 सत्र के लिए अपने 22 घरेलू खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें हाल में अनुबंधित भारतीय स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ और डिफेंडर नारायण दास भी शामिल हैं।


टीम में इसके अलावा बलवंत सिंह, युगेनसन लिंगदोह और मोहम्मद रफीक जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं।


लालपेखलुआ ने चेन्नईयिन एफसी के साथ दो बार आईएसएल खिताब जीता है और वह छह साल टीम के साथ जुड़े रहे।


यह 29 वर्षीय स्ट्राइकर घुटने की चोट बढ़ने के कारण मई 2019 में आपरेशन के चलते आईएसएल के छठे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया था।


लालपेखलुआ ने कहा, ‘‘भारत में प्रत्येक फुटबॉलर चाहता है कि एक दिन ईस्ट बंगाल की ओर से खेले। यह इतना बड़ा संस्थान है। मैं रोमांचित हूं कि आईएसएल में हिस्सा लेने के पहले साल में ही मैं ईस्ट बंगाल से जुड़ा हूं।’’

लालपेखलुआ ने चेन्नईयिन की ओर से सभी प्रतियोगिताओं में 76 मैच खेले और इस दौरान 25 गोल के साथ टीम के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। उन्होंने 2015 और 2017-18 में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।


तैंतीस साल के बलवंत पिछले दो सत्र में एटीके का हिस्सा रहे और इस दौरान क्लब की ओर से कुल 23 लीग मैच खेले।


नारायण ने पिछले सत्र में ओडिशा एफसी की ओर से सभी 18 मैच खेले। वह एशियाई कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

टीम:
गोलकीपर: शंकर रॉय, देबजीत मजूमदार, मोहम्मद रफीक, अली सरदार, मिरशाद कूटपुन्ना
डिफेंडर: गुरतेज सिंह, नारायण दास, समद अली मलिक, लालरमचुलोवा, मोहम्मद इरशाद, एन रोहेन सिंह, अभिषेक अम्बेकर, राणा घरामी
मिडफील्डर: युगेनसन लिंगदोह, युमनाम गोपी सिंह, वेहंगबम अंगौसाना, मोहम्मद रफीक, मोइरंगथेम लोकेन मेतेई, सुरचंद्र सिंह चंदम
फारवर्ड: जेजे लालपेखलुआ, बलवंत सिंह।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।