Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...
  • >X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) आईएफबीबी से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल महिला बॉडी बिल्डर हैं।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) महज चार साल की उम्र में अपने मां-बाप के साथ नार्वे शिफ्ट हो गई थीं।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) बचपन से ही फिटनेस मॉडल बनने के सपने पाले हुए थे लेकिन वह इससे कहीं आगे निकल गई।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) बताती हैं- मैं बचपन में काफी दुबली-पतली थी। मैं सिर्फ फिट शरीर चाहती थी जोकि मजबूत भी हो।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- वुमन बॉडी सबसे सुंदर होती है। यह आपको अहसास दिलाती है कि आप बहुत मजबूत हो।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने बताया- बचपन में उन्हें फ्रीस्टाइल डांस का बेहद शौक था। फिर उन्होंने आईटी में एडमिशन ले ली।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- आईटी एडमिशन के बाद डांस कहीं पीछे छूट गया। कहीं वजन न बढ़ जाए इसलिए जिम ज्वाइंन कर लिया।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- जिम जाते ही मेरी बॉडी बदलने लगी। कई आकर्षक बदलाव देखे गए। यह मुझे अच्छा लगा।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) बोली- धीरे-धीरे मैंने जमकर मेहनत शुरू कर दी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतने आगे तक आ पाऊंगी।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) बोली- मेरे दो बच्चे हैं। बेटी इवाटा और बेटा लुकास। पति केप वार्दो बेहद सहयोग करते हैं।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) बोली- मैं अभी भी मानती हूं कि अंदर से मैं अभी भी भारतीय ही हूं। भले ही मैं 31 साल से नार्वे में रह रही हूं।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- मैं सप्ताह में पांच दिन ट्रेनिंग लेती हूं। दिन में दो बार। यह थकान भरा होता है।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- जब आपके पास फैमिली होती है तो यह आपके लिए बेहद मुश्किल हो जाता है।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- वेट ट्रेनिंग ने मेरी स्किन को अच्छा किया। कई लोग कहते थे मैं उम्र में छोटी लगती हूं।
  • <>X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- एक बार वायन शॉप में उन्हें शराब नहीं मिली। कहा गया- मैं नाबालिग हूं।
  • <X

    Arti Sharma : मुझे वो लोग नाबालिग समझे और मैं...

    आरती शर्मा (Arti sharma) ने कहा- वो लोग मुझे नाबालिग समझ रहे थे और मैं उनकी बात पर हंस रही थी।