कपल को फेसबुक पर दोस्ती पड़ी भारी, एक झटके में अकाउंट से उड़ गए 20 लाख

  • कपल को फेसबुक पर दोस्ती पड़ी भारी, एक झटके में अकाउंट से उड़ गए 20 लाख
You Are HereGadgets
Wednesday, January 4, 2023-8:15 PM

नेशनल डेस्क : आए दिन साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है, ऐसा ही एक मामला केरल के एक कपल की लापरवाही से अकाउंट से लाखों रुपए उड़ने का सामने आया है। एनआरआई युवक और उसकी पत्नी फेसबुक पर एक अनजान अकाउंट से जुडें और अच्छी दोस्ती हो गई।

विदेश में रहने वाले युवक ने फेसबुक के बाद वॉट्स्ऐप पर चेटिंग शुरू कर दी। स्कैमर ने अच्छी दोस्ती का फायदा उठाते हुए कपल को भारत आकर मिलने का दावा किया। साइबर अपराध सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह उड़े 20 लाख

ऑनलाइन दोस्त पर भरोसा कर कपल ने अपने रिश्तेदारों से पैसे इक्ट्ठे किए और स्कैमर को भेज दिेए। कपल ने 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक 20 लाख से ज्यादा स्कैमर को ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद स्कैमर का मोबाइल नंबर बंद हो गया।


Edited by:Parveen Kumar

Latest News