श्रम विभाग के कर्मचारियों को जींस, टीशर्ट में नहीं आने का आदेश

Edited By pooja,Updated: 28 Jun, 2018 10:55 AM

labor department employees not to come in jeans t shirt

राजस्थान के श्रम विभाग के आयुक्त ने एक परिपत्र जारी कर विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को गरिमामय पोशाक शर्ट और पैंट में आने को कहा है।

जयपुर: राजस्थान के श्रम विभाग के आयुक्त ने एक परिपत्र जारी कर विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को गरिमामय पोशाक शर्ट और पैंट में आने को कहा है। विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट में नहीं आने को कहा गया है क्योंकि ऐसे कपड़े पहनना कार्यालय की गरिमा के खिलाफ है।           

श्रम आयुक्त गिरिराज सिंह कुशवाहा ने बीती 21 जून को इस आशय का परिपत्र जारी किया था, उसके बाद कर्मचारी यूनियन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।   विभाग की ओर से जारी परिपत्र मे कहा गया है कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को अक्सर जींस और टी शर्ट, तथा अन्य अशिष्ट पहनावे में देखा गया, जो विभाग की गरिमा के विरूद्व है। इसलिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से विभाग की गरिमा बनाये रखने के लिये यह उम्मीद की जाती है कि कार्यालय में पैंट और शर्ट (गरिमा मय पोशाक) में आएं।           


आयुक्त ने इसे न्यायसंगत बताते हुए कहा कि यह कार्यालय की गरिमा बनाये रखने के लिये जरूरी था।  श्रम आयुक्त गिरिराज सिंह कुशवाहा ने पीटीआई—भाषा को बताया कि यह कार्यालय की गरिमा और अनुशासन बनाये रखने के लिये किया गया है। उन्होंने इससे पूर्व भी इसी तरह के निर्देश दिये थे।  

उन्होंने बताया कि उन्हें परिपत्र के बारे में किसी भी कर्मचारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। आल राजस्थान एम्पलाईज फेडरेशन (यूनाइटेड) के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने बताया कि फेडरेशन इसका विरोध करेगी और आयुक्त को परिपत्र वापस लेने के लिये एक ज्ञापन दिया है।  आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा ​जींस और टीशर्ट किस तरह से अशोभनीय और अपमानजनक पोशाक हो सकती है, इस तरह के कोई ऐसे सेवा नियम नहीं है, और हम इस अलोकतांत्रिक परिपत्र का विरोध करते है।  इससे पहले राज्य के शिक्षा विभाग ने सरकारी महाविद्यालयों को जारी परिपत्र में नए शिक्षा सत्र से विद्याॢथयों के लिए ड्रेस कोड और तय ड्रेस पहनकर नहीं आने वाले विद्याॢथयों को वापस लौटाने को कहा गया था। ड्रेस कोड में विद्याॢथयों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगाई गई है।       
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!