Kundli Tv- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग: यहां जानें मंदिर का रहस्य और पौराणिक कथा

Edited By Jyoti,Updated: 11 Nov, 2018 03:34 PM

nageshwar jyotirlinga

भारत देश को देवी-देवताओं की धरती माना गया है। यहां कोने-कोने में विभिन्न देवताओं के मंदिर हैं, जहां वे विराजमान हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
भारत देश को देवी-देवताओं की धरती माना गया है। यहां कोने-कोने में विभिन्न देवताओं के मंदिर हैं, जहां वे विराजमान हैं। जिन में से अधिक मंदिर और धार्मिक स्थान भगवान शिव के है। हिंदू धर्म के पुराणों की मानें तो शिवजी जहां-जहां स्वयं प्रगट हुए उन बारह स्थानों पर स्थित शिवलिंगों को ज्योतिर्लिंगों के रूप में पूजा की जाने लगी। भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंगों स्थापित है। आज हम आपको एक ऐसे ही ज्योतिर्लिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। आईए जानते हैं इस ज्योतिर्लिंग के बारे में-
PunjabKesari
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग गुजरात के द्वारकापुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माना जाता है कि सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के बाद नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना हुई थी। यहां भगवान शिव स्वयं नागेश्वर और देवी पार्वती नागेश्वरी के रूप में विराजमान हैं। इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही भक्तों के पाप धुल जाते हैं। 
PunjabKesari
पौराणिक कथाओं के अनुसार शिव पुराण के अनुसार सुप्रिय नामक वैश्य शिव का परम भक्त था। एक दिन वो समुद्र मार्ग से होकर कहीं जा रहा था। दारूक नामक राक्षस ने उस पर हमला कर उसको बंदी बना लिया। सुप्रिय जो कि शिव का अनन्य भक्त था। कारागार में भी वो शिव की भक्ति में लीन थे। कारागार में बाकी कैदी भी उसके साथ भगवान की अराधना करने लगे।
PunjabKesari
ये देख दारूक गुस्से में आ गया और सुप्रिय पर चिल्लाने लगा। इस सबका सुप्रिय पर कोई असर न पड़ा और वो वैसे ही शंकर का नाम जपते रहा। इसके बाद दारूक ने सुप्रिय को मारने का आदेश दे दिया। हत्या के डर से भी सुप्रिय डरा नहीं और शिव की पूजा में लीन रहा और महादेव का कीर्तन करता रहा। इसके बाद भगवान ने कारागार में ज्योतिर्लिंग के रूप में दर्शन दिए। भगवान शंकर ने सभी राक्षसों का बध किया और वहीं स्थापित हो गए। भोलेनाथ के निर्देशानुसार ही उस शिवलिंग का नाम ‘नागेश्वर ज्योतिर्लिंग’ पड़ा। 
उम्र से पहले आपके भी हो रहे हैं बाल सफेद...  (VIDEO)
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!