पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को लेकर यह क्या कह गए आफरीदी

Edited By ,Updated: 31 May, 2016 06:42 PM

pakistan shahid afridi ahmed shehzad umar akmal virat kohli

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने अहमद शहजाद और उमर अकमल जैसे बल्लेबाजों से कुछ ज्यादा उम्मीदें लगा रखीं हैं

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट ने अहमद शहजाद और उमर अकमल जैसे बल्लेबाजों से कुछ ज्यादा उम्मीदें लगा रखीं हैं जबकि वे दोनों खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।  आफरीदी ने एक स्थानीय चैनल से कहा कि मुझे नहीं पता लेकिन शहजाद और उमर से विराट और एबीडी जैसे खेल की उम्मीद करना गलत है। मैं इस बात से सहमत हूं कि अनुशासन को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिये लेकिन उनसे ज्यादा उम्मीद करना भी बंद कर देना चाहिये और वे जैसे हैं, उन्हें खेलने देना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि अनुभव हासिल करने के बाद वे और भी बेहतर होंगे।
 
शहजाद और उमर को पाकिस्तान के युवा प्रतिभावान खिलाडिय़ों में गिना जाता है लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिये दोनों को ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के आधार पर टीम में जगह नहीं दी गयी है और अभ्यास शिविर में भी उन्हें नहीं बुलाया गया था। हालांकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने साफ कर दिया था कि दोनों युवा क्रिकेटरों को बाहर रखने का फैसला चयन समिति का है।  
 
ट्वंटी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा को अगले दो साल के लिए टालने के बारे में आफरीदी ने कहा कि मैंने खुद को दो साल और क्रिकेट के लिये दिये हैं और मैं अपने खेल का भरपूर आनंद उठा रहा हूं। चाहे मैं विदेश में खेलूं या पाकिस्तान की घरेलू लीग में, इससे फर्क नहीं पड़ता। मैंने खुद को दो साल दिए हैं और अब चयनकर्ताओं को पाकिस्तान के लिए मेरी जरुरत होगी, मैं देश के लिये हमेशा उपलध रहूंगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!