पदार्पण टेस्ट में 100 बनाने वाले 100 वें बल्लेबाज बने कुक

Edited By ,Updated: 23 Jan, 2016 12:29 AM

100th test batsman who made his debut in the 100 cook

दक्षिण अफ्रीका के स्टीफन कुक ने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाला दुनिया का 100 वां बल्लेबाज बनकर ...

सेंचूरियन: दक्षिण अफ्रीका के स्टीफन कुक ने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाला दुनिया का 100 वां बल्लेबाज बनकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। दक्षिण अफ्रीका ने कुक (115) और हाशिम अमला (109) के शतकों से इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 329 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।  कुक ने 33 वर्ष की उम्र में अपना टेस्ट पदार्पण किया और 218 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर पहले ही टेस्ट में शतक बनाने की अभूतपूर्व उपलब्धि अपने नाम कर ली।
 
कुक ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के छठे बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही कुक पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले दुनिया के 100 वें बल्लेबाज भी बन गए। कुक ने पूर्व कप्तान अमला के साथ दूसरे विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की लेकिन इस मजबूत साझेदारी के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लडख़ड़ा गई और उसने 273 रन तक जाते-जाते अपने पांच विकेट गंवा दिए। अमला ने अपना 25 वां टेस्ट शतक बनाया। उन्होंने 169 गेंदों में 109 रन की पारी में 19 चौके लगाए। 
 
ओपनर डीन एल्गर 20 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान एबी डीविलियर्स खाता भी नहीं खोल सके। जेपी डुमिनी ने 16 रन बनाए। कुक को क्रिस वोग्स ने और अमला को बेन स्टोक्स ने आउट किया। आफ स्पिनर मोईन अली ने एल्गर और डुमिनी के विकेट लिए जबकि डीविलियर्स को स्टुअर्ट ब्राड ने आउट किया। तेंबा बावूमा ने नाबाद 32 और किं्वटन डी काक ने नाबाद 25 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को संभाल लिया और दिन की समाप्ति पर 329 रन तक पहुंचा दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!