एयरपोर्ट पर सगाई की अंगूठी मेरे लिए बर्थ-डे का सरप्राइज गिफ्ट था : फोगाट

Edited By Priyanka rana,Updated: 01 Sep, 2018 02:21 PM

fogat

एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब वल्र्ड गेम्स और ओलंपिक में पदक जीतने की तैयारी में लगी हूं।

चंडीगढ़(लल्लन) : एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब वल्र्ड गेम्स और ओलंपिक में पदक जीतने की तैयारी में लगी हूं। यह कहना है भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का। उन्होंने यह बात यू.टी. खेल विभाग के रेसलिंग कोच दर्शन लाल के रिटायरमैंट कार्यक्रम के दौरान मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सोमवीर द्वारा सगाई की अंगूठी पहनाना मेरे लिए काफी सरप्राइज था। 

मैं और सोमवीर दोनों एक ही खेल से जुड़े हैं। इस कारण हमारी दोस्ती काफी पुरानी है और सोमवीर ने मेरी काफी मदद भी की है। मेरे जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यह परिवार ने फैसला लिया था। क्योंकि हमेशा ही अपने जन्मदिन से पहले मैं फाइट हार जाती थी, लेकिन इस बार पदक जीतने पर घर वालों ने यह मुझे तोहफा दिया। फोगाट ने कहा कि  जब भी कोई फाइट हार जाती तो सोमवीर हमेशा ही मुझे प्रोत्साहित करते हैं।

कोच और देशवासियों के विश्वास के कारण जीता स्वर्ण :
विनेश फोगाट ने कहा कि वह इंजरी के कारण 1 साल तक अखाड़े से दूर रही और इसके बाद जब वापसी की तो एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी खुशी हुई। अगला लक्ष्य वल्र्ड गेम्स व ओलंपिक में पदक जीतना है। उन्होंने कहा कि ओलिम्पिक से पहले कई टूर्नामैंट होने हैं। इसलिए मनोबल बढ़ाने के लिए सभी टूर्नामैंट में बेहतर प्रदर्शन जरूरी है। इंजरी के बाद भी कोच व देशवासियों के विश्वास के कारण ही मैं पदक जीतने में सफल रही।

पहले बाऊट में ही समझ गई थी आज मेरा दिन है :
एशियन गेम्स के फाइनल बाऊट से पहले की बातों को सांझा करते फोगाट ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए मैच वाला दिन बेहतर होना चाहिए।  मैं फाइनल फाइट के दिन पहले बाऊट में ही समझ गई थी कि आज मेरा दिन है, क्योंकि अखाड़े में मैं जो भी विपक्षी पर दाव लगा रही थी, वह सफल हो रहा था। मैंने सिर्फ अपने खेल पर फोकस किया। कोच ने भी एक दिन पहले कहा था कि आपका ध्यान पदक पर न होकर गेम पर होना चाहिए।

हरियाणा की स्पोर्ट्स नीति बेहतर :
फोगाट ने हरियाणा की स्पोर्ट्स नीति की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस समय वह रेलवे में कार्यरत हैं, लेकिन हरियाणा सरकार की ओर से भी इंटरनैशनल खिलाडिय़ों को बेहतरीन अवसर दिए जाते हैं। 

कोच को सभी पहलवानों ने गिफ्ट की कार :
यू.टी. खेल विभाग के रैसलिंग कोच दर्शन लाल के रिटायरमैंट पर अकादमी के पुराने व इस समय के सभी पहलवानों ने मिलकर एक कार उपहार के रूप में दी है। इस कार की चाबी कोच को देने के लिए विनेश फोगाट पंहुची हुई थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!