उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास बने RBI ने नए गर्वनर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Dec, 2018 07:09 PM

rbi will soon appoint new governor today government will decide

उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा देने से सरकार की टेंशन बढ़ गई है। सरकार मंगलवार को नए गवर्नर की नियुक्ति करेगी। इसके लिए सरकार के बीच मंथन जारी है।

बिजनेस डेस्कः उर्जित पटेल के इस्तीफा देने के अगले दिन ही सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर का ऐलान कर दिया है। पूर्व वित्त सचिव व वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।

PunjabKesari

आपको बता दें सोमवार शाम के समय उर्जित पटेल ने अचानक गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इस्तीफे का कारण निजी बताया था। इस्तीफे के बाद पटेल ने कहा था यह मेरा सौभाग्य रहा कि कई साल तक मुझे आरबीआई में विभिन्न पदों पर काम करने का मौका मिला। वित्त सचिव अजय नारायण झा ने इस बारे में मंगलवार दोपहर को जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार शाम तक नए गर्वनर के नाम ऐलान कर देगी।

शक्तिकांत दास के बारे में 26 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं। आरबीआई गर्वनर बनने से पहले वह रिटायरमेंट के बाद भारत के 15वें वित्त आयोग और भारत के शेरपा जी -20 में सदस्य हैं। उन्होंने भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, भारत के राजस्व सचिव और भारत के उर्वरक सचिव के रूप में भी काम किया है। केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।

PunjabKesari

सबसे ज्यादा चर्चा में था दास का नाम
उर्जित के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था। उनके नाम के पीछे तर्क यह था कि शक्तिकांत दास केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में से माने जाते हैं।

PunjabKesari

कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया
उर्जित पटेल 1990 के बाद पहले ऐसे आरबीआई गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दिया है। पटेल का इस्तीफा आरबीआई के निदेशक मंडल की अहम बैठक से मात्र 4 दिन पहले आया है। गौरतलब है कि पटेल और सरकार के बीच आरबीआई की स्वायत्ता को लेकर पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ था। मीडिया से बात करते हुए वित्त सचिव अजय नारायण झा ने कहा था कि आरबीआई के संबंध में सरकार की ओर से शाम तक कोई घोषणा की जा सकती है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!