भाजपा नेताओं द्वारा ऊटपटांग बयान देने का सिलसिला जारी

Edited By Pardeep,Updated: 20 Sep, 2018 04:16 AM

bjp leaders continue to give a bold statement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बार-बार की नसीहतों के बावजूद भाजपा नेता सारी मर्यादाओं और शिष्टïाचार को ताक पर रख कर बिना सोचे-विचारे विवादास्पद बयान देने से बाज नहीं आ रहे : 01 सितम्बर को भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बार-बार की नसीहतों के बावजूद भाजपा नेता सारी मर्यादाओं और शिष्टाचार को ताक पर रख कर बिना सोचे-विचारे विवादास्पद बयान देने से बाज नहीं आ रहे : 

01 सितम्बर को भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने सासाराम में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री गगन जैसे हैं और जो आज के कांग्रेस के अध्यक्ष हैं उनका आकार नाली के कीड़े जैसा।’’ वह यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने राहुल गांधी को ‘पागल’ तक कह डाला। 02 सितम्बर को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बोले, ‘‘पप्पू भैया को लेकर विपक्ष शेर नरेंद्र मोदी को हराने चला है। सारे चोर एक होकर शेर को हराने चले हैं।’’ इसके बाद उन्होंने विपक्ष को ‘गीदड़’ की उपाधि दे डाली। 04 सितम्बर को मुम्बई में भाजपा विधायक राम कदम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप जिस लड़की को पसंद करते हैं अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तो मैं उसका अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिए) आपके हवाले कर दूंगा और आपकी 100 प्रतिशत मदद करूंगा।’’ 

इस बयान के जवाब में महाराष्टï्र राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘राम कदम ने जो भी कहा है वह भाजपा के रावण सरीखे चेहरे का खुलासा करता है। राम कदम ने कहा कि वह लड़के के लिए लड़की का अपहरण करेंगे इसलिए उन्हें ‘रावण कदम’ कहना चाहिए।’’ 09 सितम्बर को उज्जैन के महाकाल मंदिर में माडल द्वारा डांस का वीडियो वायरल करने पर भाजपा नेता एवं पूर्व पदाधिकारी विकास अवस्थी ने कहा, ‘‘युवती को मुंह दिखाने लायक न छोडऩे वाले को 5 लाख रुपए ईनाम दिया जाएगा।’’ 11 सितम्बर को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वाजपेयी ने कहा, ‘‘मंदिर बन कर रहेगा क्योंकि सुप्रीमकोर्ट अब अपना है।’’ 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के प्रदेश भाजपाध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, ‘‘अब अपना बंदा राजभवन में आ गया है। अब सारे काम हो जाएंगे। भाजपा एन.एन. वोरा को नहीं रखना चाहती थी क्योंकि वह अपने मन से काम करते थे।’’ 12 सितम्बर को भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा बोले, ‘‘कांग्रेस नेता रावण की औलादें हैं जो कभी राम राज्य की कल्पना भी नहीं कर सकते।’’ 18 सितम्बर को दक्षिण कन्नड़ से भाजपा सांसद नलिन कुमार कतील ने दावा किया, ‘‘भगवान शिव ने प्लास्टिक सर्जरी के बारे में सबसे पहले सोचा था। पार्वती जब स्नान करने गईं तो उन्होंने अपने पुत्र गणेश को द्वार पर पहरा देने के लिए कहा। भगवान शिव, जिन्होंने गणेश जी का सिर धड़ से अलग कर दिया था, ने प्लास्टिक सर्जरी द्वारा उनके धड़ पर हाथी का सिर लगाकर उन्हें पुन: जीवन दिया।’’ 

इससे पहले भी कतील अजीबोगरीब बयान दे चुके हैं। गत वर्ष उन्होंने केरल में यह कहा था, ‘‘मोदी के राज में डालर 15 रुपए में मिला करेगा।’’ और फिर इसके बाद उन्होंने कहा, ‘‘यदि पुलिस (हत्या के मामले में) 10 दिनों के भीतर अभियुक्त को पकडऩे में असफल रहेगी तो हम में इतनी ताकत है कि हम जिले को आग लगा दें।’’ 19 सितम्बर को गायक से नेता बने भारी उद्योग मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने संसदीय क्षेत्र आसनसोल में दिव्यांगों को राहत सामग्री बांटने के दौरान एक व्यक्ति को जम कर धमकाते हुए कहा, ‘‘क्या बात है भाई साहब, कोई तकलीफ है? आपकी एक टांग तोड़ कर मैं आपको व्हीलचेयर दे सकता हूं।’’ इसके बाद उन्होंने वहां जमा लोगों के बारे में अपनी सिक्योरिटी से कहा, ‘‘अगली बार जब ये लोग यहां से हिलें तो आप इन लोगों का एक-एक पैर तोड़ दीजिएगा। मैं इनको एक-एक लाठी दे दूंगा।’’ 

भाजपा मंत्रियों, सांसदों और विधायकों आदि के इस तरह के तर्कहीन बेहूदा बोल पार्टी नेतृत्व के लिए मुसीबत का कारण बनते रहते हैं परंतु इसके बावजूद ये अपने बड़बोलेपन से बाज आने को तैयार नहीं हैं। निश्चय ही ऐसे बयान पार्टी की छवि को आघात पहुंचा रहे हैं।—विजय कुमार 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!