Sports

गोहाना : ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त बने आज एक बेटे के पिता बन गए उनकी पत्नी शीतल ने सोनीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में सुबह आठ बजे बच्चे को जन्म दिया। गोहाना के भैस्वाल गांव के रहने वाले योगेश्वर ने पिता बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी एक फोटो बेटे के साथ फेसबुक अकाऊंट पर भी पोस्ट की है। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां मिलने लगी हैं। बता दें कि योगेश्वर की शादी 16 जनवरी को सोनीपत की रहने वाले शीतल के साथ हुई थी। शादी के समय हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटर खुद योगेश्वर को बधाई देने पहुंचे थे।
PunjabKesari
बता दें कि योगेश्वर दत्त ने 2012 ओलंपिक में कुश्ती की 60 किग्रा फ्री-स्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में भी योगेश्वर ने 65 किलोग्राम भार वर्ग फ्री-स्टाइल कुश्ती में कनाडा के पहलवान को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। 2012 में भारत सरकार उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न का सम्मान भी दे चुकी है। आगामी ओलंपिक में भी योगेश्वर भारत के लिए पदक लाने के प्रमुख दावेदार हैं।