Punjabkesari Special

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल): क्रिकेट प्रेमियों के लिए साल 2017 कभी ना भूला पाने वाला होगा। इस साल के बीच कई ऐसे रिकाॅर्ड बने, जिनका टूटना आने वाले समय में काफी मुश्किल होगा। इन्हीं रिकाॅड्स में एक है भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा के छक्कों का रिकाॅर्ड। रोहित ने इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पछा़ड़ा है। 

रोहित ने इस साल 32 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिस दाैरान उन्होंने 65 छक्के लगाए हैं। यह किसी बल्लेबाज द्वारा एक साल में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। उन्होंने खेले गए 2 टेस्ट मैचों 3 छक्के लगाए हैं। वहीं 21 वनडे मैचों में 46 आैर 9 टी20 मैचों में 16 छक्के लगाए हैं। रोहित के इस रिकाॅर्ड ने उन्हें क्रिकेट जगत का नया 'सिक्सर किंग' बना दिया। 
PunjabKesari
इन नामी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
रोहित ने 65 छक्के लगाकर क्रिकेट जगत के नामी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने 2015 में 63 छक्के लगाए थे। विंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 2012 में 59 छक्के लगाए थे। इनके अलावा आॅस्ट्रेलिया के शेन वाॅटसन ने 2011 में 57, जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 2005 में 56 छक्के लगाए थे। 
PunjabKesari
रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसंबर को हुए दूसरे टी20 मैच में 118 रनों की शतकीय पारी खेली थी। रोहित की इस पारी में 10 छक्के शामिल रहे, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। यह उनके टी20 करियर का दूसरा शतक भी रहा। 

NO Such Result Found