Sports

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने रफ्तार और चुस्ती फुर्ती की जरूरत पर जोर दिया। हरेंद्र ने शिविर से पहले कहा- 2018 बहुत ही अहम वर्ष है क्योंकि इसमें काफी बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी इसलिए टीम का फिट रहना और चोटों से मुक्त होना जरूरी है, लेकिन साथ ही खिलाडिय़ों का चुस्त होने के साथ तेज होना भी आवश्यक है। उन्होंने साथ ही कहा- इसे ध्यान में रखते हुए हमारे कई सत्र होंगे, ताकि हम खिलाडिय़ों का नेतृत्व कर सकें और उन्हें शिक्षित करें कि बड़े टूर्नामेंट में लक्ष्य हासिल करने के लिए फिटनेस की क्या महत्ता है।

तीन मार्च से शुरू होना है कोरियाई दौरा
भारतीय महिला हाकी टीम ने 2017 का अंत जापान में एशिया कप जीतकर किया था, वह बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण में शिविर में रिपोर्ट करेगी। टीम इस साल अपने अभियान की शुरूआत कोरियाई दौरे से करेगी जो तीन से 12 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें वह मेजबानों के खिलाफ पांच मैच खेलेगी। मई में टीम कोरिया लौटेगी और अपने एशियाई चैम्पिंयस ट्राफी खिताब का बचाव करेगी।

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के लिए तैयारियां जोरों पर
हरेंद्र ने कहा- कोरिया का दौरा अहम है क्योंकि हम कोरिया में कुछ संयोजन इस्तेमाल करना चाहते हैं और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होने से पहले कुछ मैच अभ्यास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- 5वीं महिला एशियाई चैम्पियंस ट्राफी कोरिया में होगी, इसलिए उस देश के हालात में खेलने का आदि होना अच्छा है। साथ ही बड़े टूर्नामेंट से पहले घरेलू टीम के खिलाफ खेलना हमेशा ही अच्छा होता है।

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपु, स्वाति
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, पी सुशिला चानू, सुनिता लकड़ा, गुरजीत कौर, एच एल रूआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज, नीलू दादिया।
मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, ए लिली चानू, निलांजली राय, सुमन देवी थौडम।
फारवर्ड : रानी, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, रीना खोखर, अनूपा बार्ला, सोनिका, लालरेमसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर, नवप्रीत कौर।