Sports

ब्रिसबेन: 2 बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वीतोवा ने वायरल बुखार के कारण सोमवार को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया।  27 वर्षीय चेक गणराज्य की क्वीतोवा बुखार के कारण पहले राउंड के मैच में उतर नहीं सकीं। उनका मुकाबला एस्तोनिया की एनेट कोटाविट से था जिनकी जगह फिर हारने वाली खिलाड़ियों के ड्रा में चुनी गयी हीथर वाटसन को खेलने का मौका दिया गया।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी क्वीतोवा को दिसंबर 2016 में अपने घर पर ही एक चोर ने चाकू का हमला कर घायल कर दिया था जिसके कारण वह लंबे समय तक कोर्ट से बाहर रहीं। अपने हाथ की करीब चार घंटे की सर्जरी के बाद चेक खिलाड़ी को ठीक होने में काफी समय लगा।  

वह गत वर्ष मई में कई महीनों की रिहैबिलिटेशन के बाद फ्रेंच ओपन में वापसी कर पायीं और जून में एगोन क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट भी जीता। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर में तियानजिन ओपन में खेला था और ब्रिसबेन में वह वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिए उतरने वाली थीं लेकिन बुखार के कारण उन्हें अपना नाम वापिस लेना पड़ गया।