Sports

नई दिल्लीः भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि टीम पिछली एशिया कप(2011) की कड़वी यादों को भुला कर अगले साल होने वाले एशिया कप में अपना सब कुछ दांव पर लगा देगी। पिछले एशिया कप में एशिया की मजबूत टी दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और बहरीन ने भारत को बुरी तरह हराया था जिसमें टीम ने तीन मैचों में13 गोल खाए। हालांकि इस बार कहानी अलग है और कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन की देखरेख में टीम ने पिछले13 मैचों से हार का स्वाद नहीं चखा है।

गुरप्रीत ने कहा, ‘‘अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना कभी आसान नहीं होता और खासकर एशिया कप में लगातार खेलने वाली टीमों से।2011 में भी हमने पूरा जोर लगया था। इस बार भी हम सबकुछ दांव पर लगा देंगे और अपनी छाप छोडऩे की कोशिश करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम ने पिछले दो- तीन साल में विकास किया है और अगर हम उसे जारी रख सके तो वहां( यूएई में) प्रतिद्वंदी टीमों को कड़ी टक्कर देंगे।’’

गुरप्रीत यूरोप की शीर्ष डिवीजन में खेलने वाले पहले भारतीय और राष्ट्रीय टीम के एकमात्र सदस्य है जो यूरोपा लीग में नोर्वे के क्लब स्टाबाएक एफसी की ओर से खेले हैं।