Sports

नई दिल्ली: भारतीय और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने पानी की कमी की गंभीर संकट से जूझ रहे केपटाउन शहर में पानी की बोतल पहुंचाने और बोरवेल बनवाने के लिए लगभग साढे आठ हजार डालर (5,57,607 रुपये) दान किए। केपटाउन में पिछले साल बरसात नहीं हुई है, इसलिए लेवल 6 वॉटर क्राइसिस अलर्ट घोषित किया गया है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ये चैक ‘द गिफ्ट ऑफ दी गिवर्स फाउंडेशन’ को दान में दिए। यह अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे बड़ा आपदा राहत संगठन है।


भारतीय टीम को नहाने के लिए मिले थे महज दो मिनट
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर पहला टेस्ट केपटाउन में ही खेला था। उस समय दोनों टीमों के लिए भी साफ आदेश था कि वे दो मिनट से ज्यादा शॉवर का इस्तेमाल न करें। भारतीय टीम से कहा गया था कि आपको नहाने के लिए महज दो मिनट मिलेंगे।