Sports

नई दिल्लीः यहां के फिरोजशाह कोटला में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली एक गलती कर बैठे, जिसके कारण उन्हें श्रीलंकाई बल्लेबाज से माफी मांगनी पड़ी। 

मैच के 115वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए। उस दाैरान दिनेश चांदीमल ने मिड आॅन की तरफ धीमे हाथों से शाॅट खेला। खड़े कोहली पूरे चाैंकन्ने रहे आैर गेंद उठाई आैर तेज थ्रो कर दी। गेंद सीधी नाॅन स्ट्राइक एंड पर खड़े सदीरा की पीठ पर लगी। इसके बाद चांदीमल पूरी तरह से डर रह गए। 

कोहली को मांगनी पड़ी माफी
सदीरा को तेज गेंद लगने के बाद कप्तान कोहली भी सहम गए। कोहली को अपनी गलती का एहसास हुआ आैर उन्होंने सदीरा की तरफ कदम बढ़ाए। सदीरा ने उनकी तरफ नहीं देखा, लेकिन कोहली ने पीछे से आते हुए पहले उनकी पीठ थपथपाई आैर फिर माफी मांगी। हालांकि सदीरा कुछ सेकंड तक असंतुष्ट नजर आए, लेकिन कोहली के माफी मांगने के बाद वह कुछ नहीं बोले।