Sports

नई दिल्ली : हेमन ट्रॉफी बी डिविजन अंतर जिला क्रिकेट के दौरान युवा गेंदबाज वासित अली ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल अली ने औरंगाबाद के खिलाफ खेलते हुए 21.3 ओवर फेंककर सभी 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। बता दें कि इससे पहले इंटरनैशनल स्तर पर जेम्स लेकर और भारत के अनिल कुंबले के नाम पर एक पारी में सभी 10 विकेट झटकाने का रिकॉर्ड है। इंगलैंड के स्पिन गेंदबाज जेम्स लेकर ने यह दस विकेट 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके थे। वहीं, भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे।
बहरहाल, जमुई के एसके मेमोरियल स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामैंट के दौरान सेमिफाइनल मुकाबला चल रहा था। ऐसे में वासित ने 21.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए चार मेडन फेंक 62 रन देते हुए दस विकेट झटक लिए।  वासित की इस जादुई गेंदबाजी के चलते औरंगाबाद महज 228 रन पर ऑल आऊट हो गई। वहीं, दूसरी तरफ जमुई ने दिन का खेल समाप्त होने तक 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे।